अठावले की शरद पवार को सलाह, शिवसेना के साथ जाने से फायदा नहीं, PM मोदी के साथ आ जाएं

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्ली: आरपीआई (ए) के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने का सुझाव दिया और कहा कि उनके (पवार) अनुभव से महाराष्ट्र और देश दोनों के विकास में लाभ मिलेगा। आठवले ने अपने बयान में कहा कि पवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ आ जाना चाहिए। दोनों नेताओं के बीच अच्छे रिश्ते हैं और प्रधानमंत्री मोदी, पवार का सम्मान भी करते हैं । हाल में चीन से जुड़े मुद्दों सहित कई विषयों पर पवार ने भी सकारात्मक रूख व्यक्त किया है। 

शिवसेना को समर्थन देने का फैसला नहीं था सही
रामदास अठावले कहते हैं कि एनसीपी का शिवसेना को समर्थन देने का फैसला सही नहीं था। शिवसेना को समर्थन देने से उन्हें किसी तरह का फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे में पवार के राजग में शामिल होने से उनके अनुभव का देश और महाराष्ट्र दोनों को लाभ मिलेगा । आरपीआई प्रमुख ने कहा कि यह उनकी निजी राय है, लेकिन अवसर आने पर वे इस बारे में राकांपा नेता से बात कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो महाराष्ट्र में भाजपा, राकांपा और आरपीआई की महायुति बनेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News