रामबन हादसा: मृतक संख्या बढ़कर छह हुई

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 03:54 PM (IST)

बनिहाल/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में घायल हुए दो और लोगों के दम तोडऩे के बाद मृतक संख्या बढ़कर छह हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य घायलों का अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रामबन जिले में रविवार को एक वाहन सड़क से फिसल कर खाई में गिर गया था, जिससे चार लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि हादसा हिगनी-बदरकूट मार्ग पर हुआ। हाज़ा बेगम तथा अब्दुल रशीद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और ज़ाहिदा बेगम तथा मुश्ताक अहमद की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

रामबन जिला विकास परिषद की अध्यक्ष शमशाद शान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से हादसे में जान गंवाने वाले हरेक व्यक्ति के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने और अधिकारियों को घायलों को हर संभव उपचार मुहैया कराने का निर्देश देने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि च्रेड क्रॉसज् से 25,000 रुपये की राहत राशि तत्काल जारी की गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News