राम मंदिर मुद्दे पर जनमत संग्रह होना चाहिए : अंबेडकर

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 09:57 PM (IST)

मुंबईः भारिपा बहुजन महासंघ के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर जनमत संग्रह कराने की मांग की। अंबेडकर ने कहा कि अध्यादेश लाना और मंदिर निर्माण के लिए विवादित भूमि का अधिग्रहण करना व्यावहारिक विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘राम मंदिर निर्माण पर एक जनमत संग्रह कराया जाए।’’ मंदिर निर्माण के लिए इस साल वार्षिक विजयदशमी रैली के दौरान आएएसएस प्रमुख द्वारा एक अध्यादेश लाये जाने की मांग संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस कौन होता है और भागवत कौन होते हैं।’’

अंबेडकर ने क्या कहा
अंबेडकर ने मंदिर मुद्दे पर भाजपा के गठबंधन सहयोगी शिवसेना के रूख की आलोचना करते हुये कहा कि वह अपनी वाकपटुता से लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते। कांग्रेस और राकांपा के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की संभावना के एक सवाल पर अंबेडकर ने कहा, ‘‘मैने एक बार कांग्रेस नेता से मुलाकात की है और उन्होंने कहा कि वे मेरे प्रस्ताव पर अपने केन्द्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे। अभी तक उनके तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।’’

अंबेडकर पहले ही अगले साल होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाले अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ गठबंधन की घोषणा कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News