राम मंदिर मुद्दा: औवेसी का आरएसएस पर पलटवार, मंदिर बनाने से कौन रोक रहा?

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 07:51 PM (IST)

हैदराबादः एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा ‘बहुलतावाद’ और कानून-व्यवस्था में विश्वास नहीं करते हैं। उनकी यह टिप्पणी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कानून बनाने की मांग के बाद आई है। संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए नागपुर में भागवत ने कहा कि राम मंदिर ‘आत्म गौरव’ के लिए और देश में ‘ सछ्वावना एवं एकता के माहौल’ के लिए जरूरी है।

PunjabKesari

ओवैसी ने कहा, ‘‘ ऐसा करें। आरएसएस और उनकी सरकार को कौन राम मंदिर बनाने के लिए कानून बनाने से रोक रहा है? यह एक देश को अधिनायकवाद (शासन) में तब्दील करने का उदाहरण है। आरएसएस और भाजपा अधिनायकवाद में विश्वास करते हैं। वह ‘बहुलतावाद’ और ‘कानून-व्यवस्था’ में विश्वास नहीं करते हैं।‘’

PunjabKesari

लोकसभा सदस्य ओवैसी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने यह साफ तौर पर कहा है कि किसी भी खास धर्म के लिए विशिष्ट कानून नहीं बनाया जा सकता है और यह संविधान का उल्लंघन होगा। अयोध्या मामले की सुनवाई अभी उच्चतम न्यायालय में चल रही है और इसकी अगली सुनवाई की तारीख 29 अक्टूबर है।

PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News