रामनवमी हिंसाः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल पुलिस को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 10:57 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने रामनवमी की एक शोभायात्रा पर कथित हमले को लेकर पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुख और हावड़ा पुलिस आयुक्त को नोटिस भेजा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

एनएचआरसी ने कहा कि यदि आरोप सही हैं, तो घटना को नहीं रोक पाना अधिकारियों की विफलता है। इसने एक बयान में कहा, ‘‘आयोग ने 30 मार्च, 2023 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के शिबपुर थाना क्षेत्र में अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद निकाली गई 'श्री रामनवमी शोभायात्रा' पर उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले की शिकायत का संज्ञान लिया है।" मानवाधिकार आयोग ने कहा कि कथित हमला शांतिपूर्ण यात्रा में विघ्न डालने और इसमें शामिल लोगों को भविष्य में इस तरह के आयोजन से डराने के लिए ‘‘दुर्भावनापूर्ण इरादे'' से किया गया। 

बयान में कहा गया कि पुलिस ने "उपद्रवियों" के खिलाफ मामले में कार्रवाई करने के लिए एक लिखित शिकायत को स्वीकार करने से कथित तौर पर मना कर दिया। इसमें कहा गया, "राज्य जवाबदेह है...तदनुसार, इसने पुलिस महानिदेशक, पश्चिम बंगाल और हावड़ा के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर मामले की जांच करने और दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News