ओलंपिक खेलों के बीच  रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का यह वीडियो चर्चा में

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 03:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जहां एक तरफ लोग देश के बेटियों के सराहनीय कदम की चारों तरफ चर्चा हो रही है, वहीं इसी बीच ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता निशानेबाज और पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। 


इस वीडियों में कर्नल राज्यवर्धन राठौर जिम में पुशअप्स करते-करते सिंधु का मैच देख रहे हैं।  राज्यवर्धन राठौर ने पुशअप्स लगाते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि सिंधु ने अपना ओपनिंग गेम जीत लिया है। अगले राउंड के लिए सिंधु को आल द बेस्ट। बता दें कि राज्यवर्धन राठौर ने 2004 के समर ओलंपिक खेलों में शूटिंग डबल टैप इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।

 

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन सिंधू ने इस जीत पर कहा कि  बैडमिंटन महिला एकल सेमीफाइनल में हार के बाद वह निराश थी लेकिन कोच पार्क तेइ-सांग ने उन्हें प्रेरित किया कि अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है और चौथे स्थान पर रहने से बेहतर है कि कांस्य पदक जीतकर स्वदेश लौटो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News