राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 11:33 PM (IST)

नई दिल्लीः सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने वाले 124वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित करने के साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार देर रात अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
PunjabKesari
लोकसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को ही समाप्त हो गया था और आज राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित होने के साथ ही संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया।
PunjabKesari
11 दिसंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र की एक दिन अवधि बढ़ाई गई और इस दौरान 10 घंटे तक संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा कर इसे पारित किया गया। राज्यसभा के 247वें सत्र में केवल दो दिन कामकाज हुआ और लोकसभा से पारित तीन तलाक विधेयक पेश नहीं किया जा सका।
PunjabKesari
उप सभापति हरिवंश से अनिश्चकालीन स्थगन की घोषणा करते हुये कहा कि इस सत्र में 27 घंटे कामकाज हुआ जबकि 78 घंटे बर्वाद हो गये। इस सत्र में चार विधेयक पारित किये गये और पांच विधेयक पेश किये गये। चार विधेयक वापस लिये गये। इस सत्र में दोनों सदनों में विभिन्न मुद्दो पर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पारित हो गया था लेकिन राज्यसभा में विपक्ष के विरोध के कारण यह पेश भी नहीं हो सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News