लोकतंत्र में विश्वास करने वाले नही दे सकते 50 वर्ष सत्ता में रहने का बयान: आजाद

Thursday, Sep 13, 2018 - 06:12 PM (IST)

रायपुर: राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नवी आजाद ने 50 वर्षों तक सत्ता में बने रहने के भाजपा के बयान को तानाशाही की ताजा मिसाल बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में विश्वास करने वाले दल एवं नेता ऐसे बयान नही दे सकते। आजाद ने आज यहां राफेल विमानों को लेकर आहूत प्रेस कान्फ्रेंस में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के 50 वर्ष तक सत्ता में रहने के बयान के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है और सत्ता में रहने वाले राजनीतिक दल हर पांच वर्ष बाद अपनी सरकार के कामकाज पर उसके पास जनादेश मांगने जाते है,पर जिनका इसकी बजाय ईवीएम और अन्य उपायों पर विश्वास होता है,वह इस तरह की बाते करते है ।

आजाद ने लगाया मोदी सरकार पर आरोप
उन्होने इसे मोदी सरकार की तानाशाही रवैये की ताजा मिसाल बताते हुए उस पर विपक्ष को दबाने,मीडिया पर दबाव बनाने और इलेक्ट्रानिक एवं पिं्रट मीडिया पर विपक्षी दलों की खबरों को रूकवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज हम जिस राजनीतिक वातावरण में जी रहे है,उससे साफ है कि अघोषित आपातकाल लागू है। जितने प्रावधान आपातकाल में लागू होते है,वह सभी गैर कानूनी रूप से लागू है। राफेल विमान खरीद मामले को आजादी के बाद का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला करार देते हुए उन्होने कहा कि इस पर बड़ा आन्दोलन इसलिए नही खड़ा हो पा रहा है क्योंकि संसद एवं बाहर इसको लेकर उठाए जाने वाले मुद्दों को राष्ट्रीय मीडिया में जगह नही मिल पा रही है। उन पर सरकार का भारी दबाव है इस कारण कांग्रेस को राज्यों में जाकर मीडिया में अपनी बात रखने को मजबूर होना पड़ा है। 

Anil dev

Advertising

Related News

बकरी पालन के लिए 50 लाख तक का लोन दे रही सरकार, जानें योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

भारत में लॉन्च हुआ Motorola Razr 50 Flip फोन, 20 सितंबर से शुरू होगी सेल

Motorola ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Edge 50 Neo स्मार्टफोन, मिलती हैं शानदार खूबियां

केजरीवाल ‘सत्ता के भूखे नहीं, जनता का विश्वास जीतना चाहते'' है: फारूक अब्दुल्ला

''आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे'': राहुल गांधी ने टिप्पणी को स्पष्ट किया

जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान लोगों के लोकतंत्र में मजबूत विश्वास को दर्शाता है : शाह

50 वर्षीय व्यक्ति ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म..., ग्रामीणों ने जमकर धुलाई की

Modi राज जनता पर पड़ा भारी, पिछले 10 वर्षों में भारत के लोकतंत्र को हुआ बहुत नुकसान : राहुल गांधी

Bahraich News: ''लंगड़ा सरदार'' भेड़िया हुआ और ज्यादा खतरनाक, देर रात 50 वर्षीय महिला पर हमला कर किया घायल

केंद्र ने छोटे शहरों में 50 से अधिक हवाई अड्डों के विस्तार के लिए पंचवर्षीय योजना का किया ऐलान