कश्मीर में आम चुनावों के साथ चुनाव कराने में नहीं कोई आपत्ति: राजनाथ

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने वीरवार को जम्मू कश्मीर में पिछले साढ़े चार साल में स्थिति बहुत बिगड़ जाने के विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने को लेकर प्रतिबद्ध है तथा उसे राज्य में आम चुनावों के साथ चुनाव करवाने में कोई आपत्ति नहीं है।   

कश्मीर में मुहैया करवाई जाएगी सुरक्षा 
राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बल मांगे जाने पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मी मुहैया कराये जाएंगे। उन्होंने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के सांविधिक संकल्प पर राज्यसभा में हुई चर्चा के जवाब में यह बात कही। उनके जवाब के बाद उच्च सदन ने इस संकल्प को ध्वनिमत से पारित कर दिया। लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है। 

विधानसभा चुनाव का फैसला निर्वाचन आयोग लेगी 
गृहमंत्री ने बुधवार को कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव कब होगा, इसका निर्णय भारत निर्वाचन आयोग को लेना है। राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है। उन्होंने कहा था कि चूंकि पंचायत और शहरी निकायों के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं, लिहाजा राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए भी अनुकूल वातावरण है। 

कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से अपना गठबंधन समाप्त कर उनकी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद विधानसभा राज्यपाल शासन के अधीन निलंबित अवस्था में थी। आजादी के बाद यह तीसरा मौका है, जब राज्य राष्ट्रपति शासन के अधीन है। राज्य की सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ ही कांग्रेस भी जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News