भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद राजनाथ सिंह पहुंचे श्रीनगर, सुरक्षा हालातों का लिया जायजा

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ सैन्य कार्रवाई रोकने की घोषणा के पांच दिन बाद भी सीमा पर तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। इसी बीच आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अचानक श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उनका स्वागत किया।

अपने इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बादामी बाग छावनी का दौरा किया और उस जगह का निरीक्षण किया जहां कथित तौर पर पाकिस्तानी गोले गिरे थे। इसके बाद उन्होंने बादामी बाग छावनी में मौजूद सैनिकों से सीधे बातचीत की और जमीनी हालात का जायजा लिया।

 

 

 

गौरतलब है कि 7 मई से 10 मई के बीच जम्मू और श्रीनगर दोनों ही जगहों से कई विस्फोटों की खबरें आई थीं। यह चिंताजनक घटनाक्रम भारत और पाकिस्तान के बीच सभी सशस्त्र संघर्षों को रोकने के समझौते पर पहुंचने के कुछ ही घंटों के भीतर सामने आया था जिसने सीजफायर की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए थे। 

रक्षा मंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब सीमा पर शांति स्थापित करने के प्रयासों के बावजूद छिटपुट घटनाएं सामने आ रही हैं। उनका सैनिकों से सीधा संवाद और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाने और स्थिति का आकलन करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News