राजनाथ ने पूछा- PM मोदी को बालाकोट हमले का श्रेय क्यों नहीं मिलना चाहिए

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 12:41 PM (IST)

अहमदाबाद: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पूछा कि अगर पाकिस्तान के विभाजन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रेय दिया जा सकता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बालाकोट हवाई हमले के लिए श्रेय क्यों नहीं मिलना चाहिए।   सिंह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के समर्थन में यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे। शाह दिन में गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरेंगे। 

PunjabKesari

सिंह ने कहा, ‘‘यह हमारी सेनाओं की वीरता थी कि उन्होंने पाकिस्तान को दो हिस्सों में विभाजित किया। एक पाकिस्तान रहा जबकि दूसरा बांग्लादेश बना।’’ सिंह ने कहा, ‘‘युद्ध के बाद हमारे नेता ए बी वाजपेयी ने संसद में इंदिरा गांधी की तारीफ की। देशभर में उनकी तारीफ की गई।’’     

राजनाथ ने किया पुलवामा हमले का जिक्र 
पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘‘जब हमारे 40-42 सीआरपीएफ जवानों ने फिदायीन हमले में जान गंवा दी तो मोदी जी ने हमारी सेनाओं को पूरी छूट दे दी।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘अगर 1971 में पाकिस्तान के विभाजन का श्रेय इंदिरा गांधी को मिल सकता है तो मोदी जी ने बालाकोट में जो किया उसका श्रेय उन्हें क्यों नहीं मिलना चाहिए।’’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News