राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों, पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 01:00 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) 17 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का फैसला किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी। 
PunjabKesari
गहलोत ने कहा,‘‘राजस्थान सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 17 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है।'' महंगाई भत्ते की नई दर एक जुलाई, 2021 से प्रभावी होगी। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अपने इस फैसले को लागू करने के लिए सालाना 4,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News