Rajasthan Elections: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानें किस-किस को मिला टिकट
punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 11:58 PM (IST)
नेशनल डेस्कः कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। चौथी सूची में 56 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले कांग्रेस ने 26 अक्टूबर को 19 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था। पहली, दूसरी, तीसरी और मौजूदा लिस्ट को मिलाकर कांग्रेस अब तक 151 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। शेष सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा। कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर और मानवेंद्र सिंह को सिवाना विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया।

इससे पहले कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदलने की परंपरा इस बार बदलेगी और एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कई अन्य नेता शामिल हुए।

खरगे ने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘इस बार राजस्थान में बदलेगी रीत, जनता की राहत और ख़ुशहाली की होगी जीत! स्वास्थ्य बीमा, किफ़ायती सिलेंडर व उन्नत किसान, महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी और युवाओं का उत्थान! कांग्रेस को फ़िर से चुनेगा राजस्थान, लोकहित की योजनाओं का होगा सम्मान। आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के विषय में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।'' सीईसी की कुछ बैठकें इससे पहले भी हो चुकी हैं। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
सचिन पायलट ने भरा पर्चा
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पार्टी में 'खींचतान' संबंधी सवाल को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि कोई ‘‘मनभेद'' या ‘‘मतभेद'' नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। पायलट ने मंगलवार को टोंक में टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।
पार्टी में 'खींचतान' के सवाल पर उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘हमारा न कोई मनभेद है, न मतभेद है, न कोई गुट है। हमारा सब... मैंने कहा कि सोनिया गांधी जी, मल्लिकार्जुन खरगे जी, राहुल गांधी जी का गुट है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। पार्टी के हर उम्मीदवार को जिताने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे राहुल जी, खरगे जी ने कहा है कि माफ करो, भूलो और आगे बढ़ो।'' मुख्यमंत्री पद के चेहरे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ये परंपरा पार्टी में नहीं है। विधायक जीतने के बाद तय करते हैं, पार्टी नेतृत्व तय करता है कि कौन नेतृत्व करेगा। अभी हम सब पार्टी को जिताने में लगे हैं।''
