अकबर बलात्कारी था, लड़कियों को उठाकर ले जाता था...:  शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 12:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक विवादित बयान देते हुए अकबर को रेपिस्ट बताया है.। उन्होंने कहा है कि अकबर बलात्कारी था वह लड़कियों को उठाकर ले जाता था  इसलिए किताबों में अकबर के बारे में नहीं पढ़ाया जाना चाहिए। 
 
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, 'अकबर महान बिलकुल भी नहीं था. अकबर तो एक आक्रांता था, जो मीना बाजार लगाकर सुंदर महिलाओं और लड़कियों को उठाकर ले जाता था और फिर उनके साथ दुष्कर्म करता था. ऐसे बलात्कारियों को किताबों में पढ़ाए जाने की कोई जरूरत नहीं है।' मदन दिलावर ने आगे कहा, जिन लोगों ने भी पहले पुस्तकें लिखी हैं, उनकी मानसिकता गुलामी की रही होगी। इसलिए उन्होंने इसे पाठ्यक्रम में शामिल कर दिया. मैं सभी की समीक्षा करा रहा हूं. इसके लिए एक कमेटी बना रहा हूं. यह कमेटी जानकारी देगी की किस जगह पर इतिहास को तोड़-मरोड़कर दिखाया जा रहा है.'
 
बता दें कि इससे पहले मदन दिलावर ने स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर सख्ती दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा था कि स्कूलों में ड्रेस कोड निश्चित है, उसे ही पहन कर आना है. जो इन आदेशों को नहीं मानेगा तो सरकार को आदेश मनवाने भी आते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि स्कूलों में शिकायत आ रही है, कोई मुंह ढककर तो कोई घूंघट लेकर जा रहा है. कल कोई हनुमानजी बनकर चले आएंगे तो. शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के स्कूलों में लागू ड्रेस कोड को लेकर सख्त एक्शन लेने की बात करते हुए कहा था कि इसे लेकर पहले से ही स्थाई आर्डर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News