राजस्थान संकट : कांग्रेस का गहलोत के 3 करीबियों पर ''एक्शन'', कारण बताओ नोटिस जारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 09:41 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस की राजस्थान इकाई में पैदा हुए संकट के बीच पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने मंगलवार को राजस्थान के मंत्रियों शांति धारीवाल और महेश जोशी तथा विधायक धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की समिति ने राजस्थान के तीनों नेताओं को 10 दिन के भीतर यह जवाब देने के लिए कहा है कि गंभीर अनुशासनहीनता के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।

इससे पहले पार्टी पर्यवेक्षकों ने ‘घोर अनुशासनहीनता के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी तीनों नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की थी। सूत्रों ने बताया कि दोनों पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने सोनिया गांधी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में सीधे तौर पर मुख्यमंत्री गहलोत का उल्लेख नहीं किया है। हालांकि, उनके समर्थक विधायकों की ओर से आधिकारिक विधायक दल की बैठक से इतर एक बैठक करने को अनुशासनहीनता करार दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News