कोरोना: पेट पालने के लिए प्रवासी मजदूर बच्चों से भीख मंगवा पेट पालने को हुए मजबूर
punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 365 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार को पार करके कुल 40 हजार 145 पर पहुंच गया, वहीं नौ और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या भी बढ़कर 663 हो गई है। इसी बीच कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन से प्रवासी मजदूरों को दाने दाने के लिए मोहताज बना दिया है। वहीं एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लॉकडाउन के बाद काम नहीं होने की वजह से प्रवासी मजदूरों के 22 परिवार अपने 20 बच्चों से भीख मंगवाने को मजबूर हैं। इन प्रवासी मजदूरों का परिवार अब बच्चों की कमाई से चल रहा है।
परिवार के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन ने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। समान के नाम पर इन मजदूरों के पास पानी जमा करने के लिए कुछ बर्तन, कुछ कपड़े और खाना बनाने के बर्तन हैं। जहां परिवार के पुरुष निर्माण कार्यों के लिए जाते थे और दिहाड़ी मजदूरी करते थे वहीं महिलाएं रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर फैंसी आइटम बेंच कर अपना पेट पाल रही थी। लेकिन लॉकडाउन के बाद सब कुछ बदल गया। मार्च में लॉकडाउन के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं। रोजगार नहीं होने की वजह से वे लोग घर पर ही हैं। परिवार को आय प्रदान करने के लिए बच्चों को भीख मांगी पड़ रही है।
कोटा जेल में फिर मिले 11 नए कोरोना संक्रमित
वहीं राजस्थान में कोटा में आज 11 कैदियों, दो पुलिसकर्मियों और एक चिकित्सक सहित 75 नये कोरोना संक्रमित मिले। चिकित्सा विभाग की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा सेंट्रल जेल में आज कोरना वायरस से संक्रमित 11 नए बंदी मिले हैं जो 20 से 58 वर्ष की आयु वर्ग के हैं उल्लेखनीय है कि कोटा जेल में पूर्व में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित बंदी मिल चुके हैं जिसके कारण जेल में हड़कंप मचा हुआ है और लगातार जेल में स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। इसके अलावा कोटा के पुरोहित जी की टापरी में तीन, शॉपिंग सेंटर, महावीर नगर में चार -चार, नयापुरा, संजय नगर में दो-दो, खेडली फाटक में पांच, चोपड़ा फार्म नेहरू नगर , बोरखेड़ा संजय नगर , नयापुरा में दो -दो और रामदास नगर, इंदिरा कॉलोनी, भीमगंज मंडी, ददवाड़ा, दादाबाड़ी, गुलाब बाड़ी, वल्लभ नगर, वीर सावरकर नगर, हनुमंत खेड़ा केशवपुरा,बालिता, छावनी, सुभाष विहार, जवाहर नगर, रेलवे कॉलोनी, उज्जवल बिहार, रंगबाड़ी, जयश्री विहार, प्रेम नगर, कंसुआ, संतोषी नगर के एक -एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। कोटा जिले में 2 पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं जिनमें से एक कोटा पुलिस लाइन में तैनात 23 वर्षीय पुलिसकर्मी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।