नीले ड्रम में मिली पति की लाश: पत्नी बॉयफ्रेंड संग हुई गिरफ्तार, मकान-मालिक के बेटे के प्यार में किया खौफनाक कत्ल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 11:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के अलवर से सामने आया हत्या का एक चौंकाने वाला मामला आखिरकार सुलझ गया है। कई दिनों से लापता चल रही एक महिला और उसके बच्चों को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ धर दबोचा है। महिला पर अपने पति की हत्या कर शव को एक नीले प्लास्टिक ड्रम में छिपाने का आरोप है।
यह सनसनीखेज मामला उस समय सामने आया जब मकान की छत से तेज दुर्गंध आने लगी और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने छानबीन की, तो ड्रम खोला गया और उसमें एक अधजली लाश बरामद हुई।
कैसे हुआ मामला उजागर?
यह परिवार अलवर में एक किराए के मकान में रह रहा था। कुछ दिनों से मकान मालिक को छत से अजीब सी बदबू महसूस हो रही थी। जब संदेह गहराया, तो पुलिस को बुलाया गया। ड्रम खोलने पर उसमें एक पुरुष की लाश मिली, जो बुरी तरह से सड़ी-गली हालत में थी।
💔 नीला ड्रम, खोया परिवार
— Tanweer hasan (@TanweerHen64147) August 18, 2025
अलवर में हंसराज की मौत, पत्नी और बच्चों समेत मकान मालिक का बेटा फरार। पुलिस जांच में।#Alwar #BlueDrumMystery #CrimeAlert #Rajasthan pic.twitter.com/BkfI5YYjVG
पड़ोसियों और मकान मालिक के बयान से पुलिस को पता चला कि घर में रहने वाली महिला, उसके बच्चे और मकान मालिक का बेटा सभी एक साथ गायब हैं। इससे शक और गहरा गया कि हत्या में उनका हाथ हो सकता है। दोनों कई दिनों से फरार चल रहे थे।
पुलिस की तफ्तीश और गिरफ्तारी
जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन और गवाहों की मदद से पुलिस ने महिला और उसके कथित प्रेमी की लोकेशन ट्रैक की। आखिरकार, दोनों को खैरथल-तिजारा शहर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में महिला ने हत्या में शामिल होने की बात कुबूल कर ली है।
क्या था पूरा मामला?
प्रारंभिक जांच के अनुसार, महिला के अपने पति से संबंध बिगड़ चुके थे और वह मकान मालिक के बेटे के साथ कथित रूप से प्रेम संबंध में थी। दोनों ने मिलकर साजिश रची और महिला के पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को ड्रम में भरकर छत पर रख दिया और पूरा परिवार फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। वारदात में इस्तेमाल किए गए साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और जल्द ही दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।