जज्बे को सलाम: ऑनलाइन क्‍लास में शामिल होने के लिए रोज पहाड़ चढ़ता है ये लड़का

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्ली: मंजिलें उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।  इस कहावत को सही कर दिखाया है राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाला हरीश नाम का युवक पढऩे के लिए रोज पहाड़ पर चढ़ता है। 

PunjabKesari

भारत के पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने इस लड़के की फोटो को ट्वीट कर बहुत तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि हरीश नाम का यह लड़का गांव में सही नेटवर्क न आने के कारण हर दिन पहाड़ पर चढ़ता है ताकि इंटरनेट का उपयोग करके वह ऑनलाइन क्लास कर सके। हरीश हर सुबह 8 बजे पहाड़ चढ़ता है और क्लास खत्म होने के बाद दोपहर 2 बजे घर लौटता है। इस बच्चे की कठिन परिश्रम देख हर कोई हैरान है। यूजर्स भी सोशल मीडिया पर इस बच्चे की मदद करने की गुहार लगा रहे हैं। इस फोटो को अब तक 7 हजार से ज्यादा रिटेनर और 75 हजार से ज्यादा लाइनेक्स मिल चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News