Public holidays: हो गया Confirm: 1 नवंबर का अवकाश घोषित, स्कूल-काॅलेज दफ्तर बंद रहेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान विधानसभा ने 1 नवंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में 1 नवंबर को अवकाश का ऐलान किया गया है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दीपावली के 5 दिवसीय त्योहार के मद्देनजर विधानसभा सचिवालय में 1 नवंबर को अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय विधानसभा अधिकारी और कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर लिया गया। इस घोषणा से विधानसभा कर्मियों और उनके परिवारों में उत्साह का माहौल है। इसके तहत स्कूल-काॅलेज दफ्तर भी बंद रहेंगे।

देवनानी ने बताया कि यह विशेष अवकाश विधानसभा कर्मियों के हित में लिया गया है ताकि वे दीपावली का पर्व अपने परिवार के साथ आत्मीयता और उत्साह से मना सकें। विधानसभा के विशिष्ट सचिव भारत भूषण शर्मा ने मंगलवार को इस संदर्भ में आदेश जारी किए।

विधानसभा कर्मियों ने अवकाश की घोषणा पर खुशी जताते हुए अध्यक्ष देवनानी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब वे दीपावली के इस पावन पर्व को अपने परिवार और गांव में मनाने का आनंद उठा सकेंगे। विशेष अवकाश से जयपुर से बाहर जाने वाले कर्मियों को भी त्योहार का पूरा लाभ उठाने का अवसर मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News