राजस्थान: अलवर की प्राची ने रचा इतिहास, हर सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर लेकर तोड़े सारे रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 05:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 12वीं की साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम का रिज़्ल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट में अल्वर की प्राची ने बाज़ी मारी है। प्राची ने हर सब्जेक्ट में 100 में से 100 अंक लेते हुए रिकॉर्ड तोडे हैं। इसी के साथ उसने इतिहास रचा है।   

PunjabKesari

प्राची ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसने टीवी में ही बच्चों को 100 में से 100 अंक लाते हुए देखा था। और राजस्थान में वो टॉप कर रहे हैं। उसके बाद से ही मैंने भी ठाना कि मैं टॉप करूंगी और उसके बाद से कॉन्फिडेंस आया और मुझे लगा कि मैं भी कर सकती हूं। इस बात नहीं पता था कि मैं सभी सब्जेक्टस में से 100 में से 100 अंक ला सकती हूं।

प्राची ने आगे बताया कि उनका सपना आईएएस बनने का है।  वह हर रोज़ 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी। प्राची की मां हाउसवाइफ और पिता बैंक में नौकरी करते हैं। रिजल्ट के बाद से ही स्कूल में जश्न का महौल बना हुआ है। सभी ने प्राची को माला पहनाकर बधाई दी। राजस्थान बोर्ड में पहली बार अलवर की प्राची ने सभी विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। प्राची की मार्कशीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News