अस्पताल से निकाली महिला ने सड़क पर जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2016 - 05:07 PM (IST)

भरतपुर: राजस्थान के अलवर जिले में सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की बेरहमी के बाद एक मजदुर महिला को आज अस्पताल के बाहर सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थानीय लोगों ने सड़क पर ही महिला के प्रसव में पूरी सहायता की। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर जिले के कस्वा खेड़ली के राजकीय अस्पताल में प्रसव के लिए आई पीड़ित महिला फूलवती चित्रकूट उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और खेड़ली के समीप ईट भट्टे पर पति अवधेश के साथ मजदूरी करती है। 
 
गर्भवती महिला को लेवर पेन होने के बाद अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को बाहरी बताते हुए अस्पताल में भर्ती नहीं किया। अस्पताल से बाहर करीब 200 मीटर की दूरी पर महिला ने स्थानीय महिलाओं की मदद से दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News