सरकार ने न्यूनतम मजदूरी में किया इतने रूपए का इजाफा,  जानें अब किसे मिलेंगे कितने रुपये

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 11:19 AM (IST)

जयपुरः वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कल मंगलवार को बजट 2022 संसद में पेश किया लेकिन आम आदमी को कोई राहत नहीं मिली, वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं इस बीच  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को जरूर एत तोहफा दिया।  दरअसल, गहलोत ने प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में 7 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार, मजदूरों एवं कामगारों के आर्थिक हित को ध्यान में रखते हुए पुनरीक्षित दरों को एक जुलाई, 2021 की पिछली तारीख से लागू किया जाएगा।
 

सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब अकुशल श्रमिक को 252 रुपए के स्थान पर 259 रुपए प्रतिदिन या 6,734 रुपए प्रतिमाह, अर्द्धकुशल श्रमिक को 264 रुपए के स्थान पर 271 रुपए प्रतिदिन या 7,046 रुपए प्रतिमाह और कुशल श्रमिक को 276 रुपए के स्थान पर 283 रुपए प्रतिदिन या 7,358 रुपए प्रतिमाह तथा उच्च कुशल श्रमिक को 326 रुपए के स्थान पर 333 रुपए प्रतिदिन या 8,658 रुपए प्रतिमाह मजदूरी मिलेगी।
 

बता दें कि श्रम विभाग ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत 56 नियोजनों में न्यूनतम मजदूरी की वर्तमान दरों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में जुलाई, 2020 से जून, 2021 तक कुल 12 माह की अवधि में हुई वृद्धि के अनुसार न्यूनतम मजदूरी दरों में प्रतिदिन सात रुपये की वृद्धि करने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था। उल्लेखनीय है कि न्यूनतम मजदूरी की दरों में पिछली वृद्धि 27 रुपये प्रतिदिन एक जुलाई, 2020 से लागू की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News