अलवर कांड पर मंत्री के विवादित बाेल, कहा- ''गोरक्षकों'' ने किया अच्छा काम

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 04:47 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान के अलवर में कथित गोरक्षकों की भीड़ द्वारा मवेशी लेकर जा रहे मुस्लिम समुदाय के 15 लोगों पर हमला करने का मुद्दा गर्माता जा रहा है। हमले में घायल एक शख्स की माैत हाेने के बाद मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। संसद में भी अाज इस पर चर्चा हुई। वहीं, राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मामले पर विवादित बयान देते हुए कहा कि 'गोरक्षकों' ने अच्छा काम किया। जब वे जानते थे कि राजस्थान में गायों की तस्करी पर प्रतिबंध है तो आखिर वे ऐसा क्यों कर रहे थे?  हालांकि साथ ही उन्हाेंने ये भी कहा कि लोगों की पिटाई कर गोरक्षकों ने कानून का उल्लंघन किया है।

क्या है मामला?
अलवर में गोरक्षकों की पिटाई के शिकार हुए 55 साल के पहलू खान ने सोमवार रात 3 अप्रैल को दम तोड़ दिया था। खान हरियाणा के रहने वाले थे। हमले में घायल उनके 4 अन्य साथी भी अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जाता है कि भीड़ द्वारा घेरे जाने के बाद खान और उनके साथियों ने पर्चियां भी दिखाईं कि वे इन पशुओं को जयपुर के पशु मेले से खरीदकर लाए हैं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। भीड़ ने उन लोगों को हाइवे पर उनके पिकअप वैन से खींच लिया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News