हनीमून मनाने गए पति-पत्नी शिलांग से लापता… परिवार में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: खुशियों से भरे नए जीवन की शुरुआत अचानक रहस्यमयी जिंदगी में तब्दील हो गई, जब एक नवविवाहित जोड़ा हनीमून पर शिलॉन्ग गया और अचानक लापता हो गया।

 ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम, जो 11 मई को विवाह के बंधन में बंधे थे, 20 मई को हनीमून पर शिलॉन्ग पहुंचे थे। लेकिन शादी के ठीक एक हफ्ते बाद उनकी अचानक गायब होने की खबर सामने आई है।

परिजनों के अनुसार, राजा ने शिलॉन्ग पहुंचने के बाद 20 मई को कुछ रिश्तेदारों और मित्रों से संपर्क कर उन्हें बताया था कि वे शहर में अलग-अलग पर्यटक स्थलों की सैर कर रहे हैं। लेकिन इसके कुछ ही समय बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और उसके बाद से दोनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

किराए की एक्टिवा, खाली पड़ी मिली
परिवार ने जब उनसे संपर्क करने की कई कोशिशें कीं और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने गूगल मैप्स की मदद से आखिरी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की। इस प्रक्रिया में उन्हें उस जगह की जानकारी मिली, जहां से कपल ने एक एक्टिवा किराए पर ली थी। खोजबीन के दौरान उनकी एक्टिवा एक सुनसान इलाके में पड़ी हुई मिली, जिससे चिंता और गहरा गई।

पुलिस में शिकायत, दो राज्यों की टीमें जुटीं तलाश में
इसके बाद परिवार के सदस्य शिलॉन्ग के स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही इंदौर पुलिस कमिश्नर को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया। इस पर तुरंत एक खास टीम को शिलॉन्ग रवाना किया गया, जो स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दोनों की तलाश में जुटी है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
जांच के दौरान परिजनों को यह भी पता चला कि जहां कपल घूमने गया था, वहां इससे पहले भी कई कपल्स के लापता होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह जानकारी मिलने के बाद परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। हालांकि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है – अपहरण, दुर्घटना या अन्य किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।
 
 परिवार ने लगाई मदद की गुहार
दोनों परिवारों की ओर से सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द कपल को खोज निकालने की अपील की गई है। परिवार का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों सुरक्षित मिलेंगे और जल्द अपने घर लौट आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News