उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे राज ठाकरे, भाई ने फोन पर दिया न्योता

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 03:23 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर गुरुवार शाम को शपथ लेने जा रहे शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं शिवसेना की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाए इसलिए इसमें कई बड़े नेताओं को न्योता भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक उद्धव के शपथ ग्रहण में उनके चचेरे भाई राज ठाकरे भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने खुद राज ठाकरे को फोन करके न्योता दिया है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

 

वहीं कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शामिल होंगे। शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं। हालांकि इस समारोह में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के शामिल होने की संभावनाएं कम हैं। दूसरी तरफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। सुरक्षा इंतजामों के तहत शिवाजी पार्क मैदान की सुरक्षा में कम से कम 2,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News