महिंद्रा XUV700 की सनरूफ से टपका बारिश का पानी, मालिक परेशान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 10:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महिंद्रा की प्रीमियम SUV XUV700 को देश की सबसे लोकप्रिय और फीचर्स से भरपूर गाड़ियों में गिना जाता है। इसकी शानदार लुक, दमदार परफॉर्मेंस और खासतौर पर इसकी पैनोरमिक सनरूफ के कारण यह SUV लाखों ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी है। लेकिन हाल ही में इस SUV से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इसकी क्वालिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बारिश में XUV700 की सनरूफ से टपका पानी

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक XUV700 के मालिक को बारिश के दौरान कार के अंदर पानी टपकने की समस्या का सामना करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर chdnews.in नाम के पेज से 23 जुलाई को शेयर किया गया था और अब तक इसे 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हजारों लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chandigarh News (CHDNews.in) (@chdnews.in)


वीडियो में दिखा असल हाल

वीडियो में देखा जा सकता है कि SUV के ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति अपनी गोद में तौलिया रखे हुए है, ताकि ऊपर से टपकते पानी से बचा जा सके। पानी सनरूफ के किनारे और कार की छत पर लगे स्पीकर्स के पास से टपकता दिख रहा है। व्यक्ति वीडियो में कार की क्वालिटी और ग्राहक सेवा को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहा है।

क्या यह पहली बार हुआ है?

नहीं। कारटोक (Cartoq) के अनुसार, यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार पैनोरमिक सनरूफ वाली कारों न केवल महिंद्रा की, बल्कि अन्य ब्रांड्स की भी में लीकेज (पानी रिसाव) की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मिलते हैं जहां ग्राहक इसी तरह की समस्या का ज़िक्र करते हैं।

पानी टपकने की असली वजह क्या है?

कार में सनरूफ के चारों ओर एक रबर की बीडिंग लगी होती है, जो कांच को कसकर बंद रखती है। बीडिंग के नीचे एक ड्रेनेज सिस्टम होता है, जिसमें छोटे पाइप और चैनल होते हैं, जो रिसने वाले पानी को कार के बाहर निकाल देते हैं।
अगर यह ड्रेनेज सिस्टम धूल, सूखे पत्तों या गंदगी से ब्लॉक हो जाए, तो पानी बाहर निकलने के बजाय कार के अंदर टपकने लगता है।

किन हालातों में यह समस्या ज्यादा होती है?

  • जब कार को लंबे समय तक खुले में पार्क किया जाता है (जैसे पेड़ों के नीचे)

  • जब कार की सनरूफ और ड्रेनेज सिस्टम की नियमित सफाई नहीं की जाती

  • जब बीडिंग पुरानी या क्षतिग्रस्त हो जाती है

  • या फिर यदि फैक्ट्री फिटमेंट में ही कोई डिफेक्ट हो

क्या करें ऐसी समस्या से बचने के लिए?

  1. रेगुलर सफाई करें – सनरूफ की बीडिंग और ड्रेनेज होल्स को समय-समय पर साफ करें।

  2. सील की जांच कराएं – अगर कोई लीकेज है तो बीडिंग या रबर गास्केट को बदलवाएं।

  3. सर्विसिंग में ध्यान दें – हर सर्विस के दौरान सनरूफ का मेंटेनेंस जरूर करवाएं।

  4. कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें – अगर गाड़ी वारंटी में है तो तुरंत डीलरशिप पर ले जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News