दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में आंधी के साथ बारिश, कई जगह पर गिरे ओले

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 12:03 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के इलाकों में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट बदल लिया है। दिल्ली से सटे कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलमों में बारिश के साथ ओले भी पड़े। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि रविवार भी गर्म हवाएं चलेंगी और पारा बढ़ सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई इलाकों में दोपहर बाद धूल भरी आंधी चली। इसके बाद बूंदाबांदी हुई। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में तेज बारिश के साथ ओले पड़े। इसके अलावा झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और नागालैंड में भी तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि के कारण किसान खासे परेशान हैं। किसानों का कहना है कि इस तरह बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को बहुत नुकसान हुआ है। बारिश और ओले पड़ने से गेंहूं के दाने गिर जाएंगे और पानी से भीगने के कारण कटाई के लिए फिर से गेहूं की फसल के सूखने का इंतजार करना पड़ेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News