Rain Warning: लौटता मानसून बरपाएगा कहर, IMD ने इस राज्य में 2 अक्टूबर तक किया भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 08:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देशभर में मानसून 2025 की धीरे-धीरे विदाई शुरू हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कई इलाकों में बारिश का कहर जारी है। खासकर महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत और कोंकण क्षेत्र में लौटता मानसून अब भी सक्रिय बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी में बने नए कम दबाव के क्षेत्र (LPA) ने मौसम को और अधिक अस्थिर कर दिया है, जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है। इस बदलते मौसम का असर 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि उत्सवों पर भी पड़ सकता है, जिससे आयोजकों और श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ गई है।
बिजली गिरने का खतरा
बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area - LPA) बनने की वजह से सितंबर के अंतिम सप्ताह तक मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार से पांच दिनों में राज्य के कई जिलों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। साथ ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में बिजली गिरने का भी खतरा बताया गया है।
नवरात्रि में बारिश का खतरा बढ़ा
22 सितंबर से देशभर में नवरात्रि उत्सव की शुरुआत हो रही है। गरबा और डांडिया के कार्यक्रम कई जगह आयोजित किए जाएंगे। हालांकि मौसम विभाग के अलर्ट के कारण आयोजकों और उत्सव में शामिल होने वालों की चिंता बढ़ गई है। रात के समय बारिश होने की संभावना के कारण कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं।
आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र के जिलों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने, तेज बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के झोंकों की संभावना है। वहीं, कोंकण-गोवा, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के जिलों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण 25 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच महाराष्ट्र में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है। यह क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ते हुए विजयवाड़ा, हैदराबाद, सोलापुर, पुणे, मुंबई होते हुए गुजरात तक जाएगा। इस वजह से इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विशेषकर मुंबई में 27 से 30 सितंबर के बीच मूसलाधार बारिश हो सकती है। फिलहाल मौसम विभाग ने मुंबई के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। LPA की दिशा के आधार पर जल्द ही आवश्यक अलर्ट जारी किया जाएगा।