राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, 5 डिग्री तक पहुंचा तापमान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 04:20 PM (IST)
नेशनल डेस्क. राजस्थान में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसमें एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है। इसके कारण राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है और कड़ाके की सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह तक बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में भी हल्की वर्षा देखी गई।
राजस्थान के इन इलाकों में बारिश
भादरा (हनुमानगढ़) में सबसे अधिक 9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
राज्य के अन्य इलाकों में कोहरा भी देखने को मिला और कई स्थानों पर शीत दिन और अति शीत दिन का माहौल रहा।
डूंगरपुर में राज्य का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि काफी ठंडा था।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण बीकानेर और जयपुर संभाग में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश हो रही है। अगले कुछ दिनों में यानी 26-27 दिसंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर मुख्यतः उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी इलाके में देखा जा सकता है। इस विक्षोभ के कारण इन इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
सर्दी का असर बढ़ेगा
राज्य के कई इलाकों में शीतलहर का असर महसूस हो रहा है और तापमान गिरने की संभावना है। राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में सर्दी और ठंड का असर अधिक रहेगा।