दिल्लीवालों के लिए बड़ी खबर! बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, IMD ने जारी बड़ा अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के कई हिस्सों में झूम कर बरसे मेघ और बारिश की संभावना नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कई जगहों पर बारिश हुई और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में और बरसात होने का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली के सभी 11 जिलों में आज सुबह बारिश हुई। आईएमडी ने यातायात बाधित होने और सड़कों पर फिसलन होने, बागानों, बागवानी और खड़ी फसलों को संभावित नुकसान तथा कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली क्षति सहित कमजोर संरचनाओं को आंशिक क्षति होने की भी चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें- नई कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! इन गाड़ियों पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, जल्दी से चेक करें ये धांसू डील्स
मौसम विभाग ने लोगों को यातायात संबंधी सलाह का पालन करने, जहां तक संभव हो घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने, पेड़ों के नीचे आश्रय लेने से बचने तथा जल निकायों और विद्युत प्रतिष्ठानों से दूर रहने की सलाह दी है। आईएमडी ने लोगों से बिजली के खुले तारों को न छूने या खंभों के पास न खड़े होने तथा भारी बारिश की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत रहा और वायु गणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 69 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।