''ओखी'' के कारण मुंबई में बारिश ने तोड़ा 50 साल का रिकार्ड

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 08:53 AM (IST)

मुंबई: साइक्लोन ओखी के कारण मुम्बई में दिसम्बर महीने में हुई बारिश का पिछले 50 वर्ष का रिकार्ड टूट गया। सांताक्रूज में बुधवार को सुबह साढ़े 8 से रात साढ़े 8 बजे तक 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले वर्ष 1967 में यहां दिसम्बर महीने में 31.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। ओखी तूफान को ध्यान में रखते हुए प्रशासन सतर्क था और स्कूल तथा कालेजों को एहतियात के तौर पर एक दिन के लिए बंद कर दिया गया था।

उधर ओखी के खासा कमजोर पड़ कर इसके एक सामान्य निम्न दबाव के क्षेत्र में तबदील हो जाने से गुजरात तट से इसके टकरा कर तबाही मचाने का खतरा पूरी तरह टल गया है। मौसम केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने बताया कि ओखी अब मात्र एक सामान्य चक्रवाती प्रणाली के क्षेत्र के तौर पर दक्षिण गुजरात के ऊपर मौजूद है। इसके चलते भारी वर्षा भी नहीं होगी। ओखी के गुजरात तट से टकराने की आशंका के चलते राज्य के सूरत जिले और अन्य तटीय क्षेत्रों में व्यापक एहतियाती प्रबंध किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News