देश की 4 मेट्रो सर्विस को हाई स्पीड नेटवर्क से जोड़ेगा रेलवे, 160 Kmph होगी स्पीड

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 12:59 AM (IST)

नई दिल्ली: ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे देश के 4 शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता की मैट्रो सर्विस को हाई स्पीड नैटवर्क के साथ जोड़ेगा। पिछले दिनों हुई रेलवे बोर्ड की मीटिंग में इसके ब्लू प्रिंट का प्रॉसैस शुरू हुआ। 

रेलवे का मानना है कि प्रोजैक्ट से चारों महानगरों के बीच ट्रैवल टाइम घटेगा। प्रोजैक्ट को 15 अगस्त 2022 तक पूरा करने और ट्रेनों की रफ्तार 160 कि.मी. तक बढ़ाने का टार्गेट रखा गया है जिससे 50 प्रतिशत तक समय बचेगा। फिलहाल भारत में ट्रेनों की एवरेज स्पीड 88.90 किलोमीटर प्रति घंटा है। न्यूज एजैंसी के मुताबिक 28 नवम्बर को हुई रेलवे बोर्ड की मीटिंग में 4 मैट्रो सर्विस को रेलवे के दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-चेन्नई, चेन्नई-हावड़ा, चेन्नई-मुंबई और हावड़ा-मुंबई रूट से जोडऩे के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने का प्रॉसैस शुरू किया गया है। 

रेलवे के एक सीनियर अफसर ने कहा कि हमें अभी इसके ब्लू प्रिंट को आखिरी रूप देना है। देश के 4 महानगरों को जोडऩे वाले प्रोजैक्ट के 15 अगस्त 2022 को लॉन्च होने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News