Parliament Session 2024: रेलवे हर साल टिकटों पर 56,993 करोड़ रुपए की सब्सिडी देता है, लोकसभा में बोले अश्विनी वैष्णव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेलवे हर साल सभी श्रेणियों के यात्रियों को कुल 56,993 करोड़ रुपए की सब्सिडी देता है, जिसमें हर टिकट पर 46 प्रतिशत की छूट दी जाती है। लोकसभा में विभिन्न श्रेणियों के रेल यात्रियों को दी जाने वाली छूट को बहाल करने के बारे में कई सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर टिकट की कीमत 100 रुपए है, तो रेलवे इसके लिए सिर्फ 54 रुपए लेता है - यानी 46 प्रतिशत की छूट।

प्रश्नकाल के दौरान वैष्णव ने कहा, "भारतीय रेलवे हर साल सभी श्रेणियों के यात्रियों को कुल 56,993 करोड़ रुपए की सब्सिडी देता है।" रैपिड ट्रेन सेवा पर एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे ने भुज और अहमदाबाद के बीच पहले ही ऐसी सेवा - नमो भारत रैपिड रेल - शुरू कर दी है और इसकी बेहतर सेवा के कारण यात्रियों की संतुष्टि का स्तर बहुत अधिक है। अधिकारियों ने बताया कि नमो भारत रैपिड रेल ने भुज और अहमदाबाद के बीच 359 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में तय करके, रास्ते में कई स्टेशनों पर रुकते हुए, अंतर-शहर संपर्क में सुधार किया है।
PunjabKesari
रेलवे के बेड़े में एसी कोच नहीं, जनरल कोच जोड़ने पर ध्यान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि, "आज, जनरल कोच बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। एसी1, एसी2 या एसी3 बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जनरल कोच बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है। दिसंबर के अंत तक रेलवे नेटवर्क में 1,000 जनरल कोच जोड़ दिए जाएंगे और 10,000 जनरल कोच के उत्पादन के लिए विशेष कदम उठाया गया है।"

वैष्णव ने आगे कहा कि भारतीय रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास परियोजना के तहत 1,300 स्टेशनों का पुनर्निर्माण कर रहा है, जिसे दुनिया में सबसे बड़ा माना जाता है। इस परियोजना के तहत, कई स्टेशनों का पुनर्निर्माण 700-800 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा, जबकि कुछ अन्य का पुनर्निर्माण 100-200 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।

रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि एक बार परियोजना पूरी हो जाने के बाद यह लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगी क्योंकि इसका उद्देश्य पूरे भारतीय रेलवे नेटवर्क में रेलवे स्टेशनों को बढ़ाना और उनका आधुनिकीकरण करना है। दो अन्य सवालों के जवाब में, वैष्णव ने केरल और तमिलनाडु के सांसदों से कहा कि वे रेलवे को नियोजित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण में मदद करने के लिए संबंधित राज्य सरकारों के साथ समन्वय करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News