Railway New Rules: त्योहारों में रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, प्लेटफॉर्म टिकट हुआ महंगा, एंट्री के लिए भी लागू हुए नए नियम

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 09:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों को देखते हुए जयपुर जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। रेलवे का अनुमान है कि इस दौरान रोज़ाना डेढ़ से दो लाख यात्री स्टेशन से गुजरेंगे। इसी को देखते हुए रेलवे ने पहली बार 'क्राउड मैनेजमेंट' की एक विशेष योजना लागू करने का फैसला किया है जो 10 अक्टूबर से प्रभावी होगी।

PunjabKesari

नए नियम और बदलाव क्या हैं?

प्लेटफॉर्म टिकट पर संशय: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक लगाने पर विचार कर रहा है। अगर यह फैसला लागू होता है तो केवल यात्रा टिकट धारकों को ही स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। इससे यात्रियों को छोड़ने या लेने आने वाले रिश्तेदारों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला: नवरात्रि के चलते 2 अक्टूबर तक इस राज्य की सरकार ने इन चीजों पर लगाया प्रतिबंध, जानें क्या हैं आदेश?

केवल एक गेट से एंट्री: स्टेशन पर केवल मुख्य गेट नंबर 1 से ही प्रवेश मिलेगा। हसनपुरा और हावड़ा ब्रिज की तरफ वाले गेटों से एंट्री बंद रहेगी हालांकि इन गेटों से बाहर निकला जा सकता है।

PunjabKesari

होल्डिंग एरिया में इंतजार: मुख्य गेट से आने वाले यात्रियों को ट्रेन के आगमन तक एक खास होल्डिंग एरिया में रुकना होगा। उन्हें ट्रेन आने पर ही प्लेटफॉर्म तक जाने की अनुमति दी जाएगी ताकि प्लेटफॉर्म पर बेवजह की भीड़ न हो।

यह भी पढ़ें: दिल्ली का ट्रैफिक राम भरोसे: सिर्फ इतने पुलिसकर्मी संभाल रहे 78 लाख गाड़ियां, जानें क्यों उड़ रही हैं नियमों की धज्जियां?

रीडेवलपमेंट का काम रुका: त्योहारी भीड़ को देखते हुए स्टेशन परिसर में चल रहे रीडेवलपमेंट के काम को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं ताकि यात्रियों को आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।

PunjabKesari

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाएगी। पूरे स्टेशन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और अनाउंसमेंट सिस्टम से लगातार जानकारी दी जाएगी।

रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले स्टेशन पहुंचें केवल मुख्य प्रवेश द्वार का उपयोग करें और भीड़ के दौरान धैर्य बनाए रखें ताकि यात्रा सुरक्षित और सुचारू हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News