त्योहारों के मौके पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा रेलवे, सरकार की हरी झंडी का इंतजार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 04:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रेलवे अधिक मांग वाले क्षेत्रों में यात्रियों का आवागमन सुगम करने के लिए और अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है जिसके लिए राज्य सरकारों से सहमति मांगी जा रही है। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने हालांकि, यह नहीं बताया कि वर्तमान में चल रहीं 230 स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त ऐसी कितनी और ट्रेन चलाई जाएंगी। 

 

सूत्रों ने बताया कि दशहरा-दिवाली को देखते हुए रेलवे जल्द ही नई ट्रेनें चला सकता है। इससे संबंधी घोषणा आगामी कुछ दिन में की जाएगी। वर्तमान में कोविड-19 की वजह से सभी नियमित यात्री सेवाएं निलंबित हैं। रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि और अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। राज्य सरकारों से विचार-विमर्श किया जा रहा है।

 

सूत्रों की मानें तो रेलवे की 100 ट्रेनों को चलाने की तैयारी है, जिन्हे 'स्‍पेशल' कैटेगरी में रखा जाएगा। रेल मंत्रालय ने पहले ही इशारा दिया था कि चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार यात्रियों की डिमांड और कोविड के हालात को देखते हुए ट्रेनें चलाई जानी थीं, मगर बार-बार प्‍लान स्‍थगित कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News