रेलवे कर्मचारी यूनियन का मंगलवार से 72 घंटों की क्रमिक भूख हड़ताल का आह्वान

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 07:56 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे कर्मचारियों की यूनियन ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं किए जाने और निजीकरण के प्रयासों के खिलाफ मंगलवार से देश भर में 72 घंटों की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करने का ऐलान किया है। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उनकी केंद्र सरकार के संगठनों, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, रेलवे मंत्री और रेल राज्य मंत्री के साथ कई बैठकें हुईं। लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ।

बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने के संबंध में सरकार से कई बार अनुरोध किए गए। लेकिन अभी तक कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला जबकि करीब दो साल बीत चुके हैं। बयान के अनुसार कर्मचारियों की मांगों में सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद विसंगतियों को दूर किया जाना, एनपीएस के दायरे में आने वाले सभी कर्मचारियों के लिए पेंशन की गारंटी और पारिवारिक पेंशन का प्रावधान, निजीकरण के प्रयास को समाप्त करना आदि शामिल हैं। एआईआरएफ ने 13 और 14 मार्च, 2018 को हुई अपनी बैठकों में देश भर में फैडरेशन से जुड़ी यूनियनों की शाखाओं में तीन दिनों तक 24 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल करने का फैसला किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News