ePayLater: रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: IRCTC के इस ऑफर के तहत बिना पैसे करें ट्रेन बुकिंग, 14 दिन बाद करें भुगतान

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 11:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब अगर जेब में पैसे नहीं हैं, तो भी आप ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत यात्री तत्काल भुगतान किए बिना टिकट बुक कर सकेंगे और बाद में भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं। इस सुविधा का नाम है –ePayLater।

इस योजना के तहत यात्री टिकट बुकिंग के समय पेमेंट टाल सकते हैं और उन्हें पूरा 14 दिन का समय मिलेगा भुगतान करने के लिए। यह खास पहल डिजिटल इंडिया और कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए की गई है।

इस नई सेवा के लिए IRCTC ने एक फिनटेक कंपनी के साथ साझेदारी की है। इससे अब टिकट बुकिंग के दौरान किसी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यूजर्स सीधे "ePayLater" का चयन कर सकते हैं और बाद में तय समयसीमा में भुगतान कर सकते हैं।

IRCTC के मुताबिक, हर दिन लाखों यात्री तत्काल टिकट बुक करते हैं और ये सुविधा ऐसे यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी, जिन्हें आखिरी समय में पैसों की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, घरेलू ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्राओं और टूर पैकेज बुकिंग में भी इस विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है।

टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पहले जैसा ही रखा गया है, बस अब ‘ई-पे लेटर’ एक अतिरिक्त विकल्प के रूप में पेमेंट पेज पर दिखेगा। वहां से इसे चुनते ही टिकट बुक हो जाएगा और यात्री को भुगतान करने के लिए 14 दिन की छूट मिल जाएगी। इससे न सिर्फ यात्रियों की परेशानी कम होगी बल्कि उन्हें अधिक लचीलापन भी मिलेगा, खासकर तब जब उन्हें किसी जरूरी यात्रा के लिए तुरंत टिकट की आवश्यकता हो।

 कैसे करें इस्तेमाल?

  1. IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें

  2. अपनी ट्रेन/फ्लाइट/टूर पैकेज सिलेक्ट करें

  3. पेमेंट पेज पर जाकर ‘ePayLater’ विकल्प चुनें

  4. बुकिंग तुरंत हो जाएगी और पेमेंट करने के लिए मिलेगा 14 दिनों का समय

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News