Indian Railway: यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान: दिवाली और छठ पर...इन राज्यों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा टाइम टेबल

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली से बिहार के बीच यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने पटना और भागलपुर के लिए कई विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों के शुरू होने से दिवाली और छठ पूजा के दौरान लोगों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि इस दौरान टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है।

आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन के बीच एक स्पेशल ट्रेन (नंबर 02391/02392) चलाने का फैसला किया है।
पटना से आनंद विहार: ट्रेन नंबर 02391 हर शनिवार को पटना से रात 10:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह सेवा 20 सितंबर से 29 नवंबर तक जारी रहेगी।
आनंद विहार से पटना: वापसी में ट्रेन नंबर 02392 हर रविवार को आनंद विहार से रात 11:20 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना पहुंचेगी। इसका संचालन 21 सितंबर से 30 नवंबर तक होगा।


भागलपुर-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल
पटना के अलावा, रेलवे ने भागलपुर से दिल्ली के लिए भी एक विशेष राजधानी एक्सप्रेस (नंबर 06602/06601) की घोषणा की है।
रूट: यह ट्रेन भागलपुर, जमालपुर, पटना, डीडीयू और कानपुर सेंट्रल होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी।
समय: यह स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर से रविवार की सुबह 10:50 बजे रवाना होगी। वापसी में, यह रविवार की शाम 7:50 बजे आनंद विहार से चलकर सोमवार दोपहर 12:25 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
संचालन: इसका संचालन सैरांग से 19 सितंबर से और दिल्ली से 21 सितंबर से शुरू होगा। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News