रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मैसूर से बेंगलुरु तक ट्रेन में किया सफर, यात्रियों से की बात

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्लीः सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को अचानक अपने बीच देखकर यात्री हैरान रह गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तमिलनाडु में कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने मैसूर में हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद मोदी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए चले गए लेकिन पीयूष वहां स्टेशन पर ही रूक गए। तभी वहां कावेरी एक्स्प्रेस आई तो वे उसमें चढ़ गए और मैसूर से बेंगलुरु तक का सफर किया। अपने इस सफर के दौरान उन्होंने सह-यात्रियों से बात की और ट्रेन की सुविधाओं को लेकर फीडबैक भी मांगा।
 

यात्रियों ने भी खुलकर रेल मंत्री के आगे अपनी बात रखी और अनुभव भी शेयर किए। उन्होंने यात्रियों से कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं के लिए काम कर रहा है लेकिन आप सबके सहयोग की भी जरूरत है। ट्रेन में साफ-सफाई में आप लोग भी स्टॉफ का सहयोग करें। इस दौरान उन्होंने ट्रेन की व्यवस्थाओं का मुआयना किया और स्टॉफ से भी बात की। पीयूष गोयल ने खुद इसके अनुभव अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए। इस दौरान कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News