कश्मीर घाटी में रेल सेवा फिर स्थगित

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 03:28 PM (IST)

श्रीनगर:  दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा कारणों से एक बार फिर रेल सेवा स्थगित कर दी गई है। श्रीनगर-बारामूला ट्रैक पर रेल सेवा को बंद किया गया है जबकि नार्थ कश्मीर में समयानुसार में रेल सेवा बहाल है। नार्दन रेलवे के चीफ कंट्रोलर के अनुसार दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग-काजीगुंड और जम्मू के बानिहाल के बीच रेल सेवा को सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है।


रेलवे अधिकारी के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन एवं पुलिस की सलाह पर यह कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि पुलवामा में बुधवार को सुरक्षाबलों के हाथों लश्कर का एक टॉप कमांडर आयुब ललिहारी मारा गया और उसके बाद दक्षिण कश्मीर में प्रदर्शन भी हुए जिसमें रेलवे संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं 13 अगस्त को हिजबुल के दो आतंकियों के मारे जाने के बाद चार दिनों से स्थगित रेल सेवा श्रीनगर-बानिहाल ट्रैक पर बुधवार को ही बहाल की गई थी। पिछले दो महीनों से सुरक्षा कारणों से घाटी में रेल सेवा लगातार बाधित होती आ रही है। कश्मीर घाटी में प्रदर्शनों के दौरान रेल संपत्ति को भी नुकसान पहुंचता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News