रेल रोको आंदोलनः उत्तर भारत में 28 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी असर

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 02:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण उत्तर भारत में 28 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी दी कि करीब 30 स्थानों पर आंदोलन चल रहा है। फिरोजपुर मंडल में सर्वाधिक छह ट्रेनें और दिल्ली मंडल में एक गाड़ी विलंबित हुई है। इसके अलावा दिल्ली एवं कालका तथा दिल्ली एवं अमृतसर के बीच चलने वाली दोनों दिशाओं की शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियां और दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन पर भी असर पड़ा है।

PunjabKesari

रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद के मोदीनगर में किसानों ने एक मालगाड़ी रोक कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उत्तर पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता के अनुसार भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर-रेवाड़ी रेलखंडों पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। दो गाड़ियों को रद्द किया गया है, 13 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, जबकि एक गाड़ी का परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News