माता वैष्णो देवी भवन में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 3 महीने में 19 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 06:30 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_4image_18_29_4149012681.jpg)
नेशनल डेस्क : इस साल के पहले तीन महीनों (जनवरी से मार्च) में 19 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के कटरा शहर की त्रिकुटा पहाड़यिों में स्थित श्री माता वैष्णो देवी के पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन किए। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि इस साल जनवरी से मार्च तक 19 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किये। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 18,33,266 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार के दर्शन किये थे।
पिछले साल इसी अवधि की तुलना में इस साल 77,838 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के भवन के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि पिछले साल जनवरी, फरवरी और मार्च में क्रमश: 5,24,184, 4,14,432 और 8,94,650 श्रद्धालुओं की तुलना में इस साल जनवरी में 6,16,609, फरवरी में 4,32,925 और मार्च में 8,61,570 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में माँ के दरबार के दर्शन किए हैं।
वर्तमान में प्रतिदिन 25 से 35 हजार के आसपास श्रद्धालु माता देवी के दर्शन के लिये कटरा पहुंच रहे हैं और नौ से 17 अप्रैल तक नवरात्र के दौरान और मई के मध्य में गर्मियों की छुट्टियां पड़ने पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जतायी गयी है। अधिकारियों ने बताया कि इस साप्ताहांत में करीब 40 से 45 हजार के बीच श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया गया है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘आगामी दिनों में भारी भीड़ होने की उम्मीद है।