किसानों की हालत पर राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- आय नहीं, कर्ज बढ़ा
punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 10:45 PM (IST)
नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि देश में किसानों की आय नहीं, बल्कि कर्ज बढ़ा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ किसान की आय नहीं क़र्ज़ बढ़ा! देश का पेट भरने वाला जब अपने परिवार का पेट ना भर सके तो क्या करे?'' राहुल गांधी ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि 2013 से 2018 के दौरान किसान परिवारों पर औसतन कर्ज 57 प्रतिशत बढ़ गया।