राहुल के आरोपों पर गडकरी का पलटवार, कब से समझने लगे मराठी?

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 08:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और पूर्व् बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बुधवार को राहुल गांधी के लगाए आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल को पहले किसी से मराठी समझ लेनी चाहिए थी। उन्होंने बगैर मराठी जाने ही ट्वीट कर दिया। और वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं।

PunjabKesari

गडकरी ने कहा, "हम जो वादे करते हैं वो पूरे भी करते हैं और हमने ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में महाराष्ट्र सरकार के संदर्भ में बात हो रही थी और उसका बीजेपी या केंद्र की सरकार से कोई लेना देना नहीं है। गडकरी ने कहा कि वीडियो में 15 लाख और बीजेपी की ओर से किए गए चुनावी वादों जैसी कोई बात नहीं थी। बगैर मराठी समझे तूल दिया जा रहा है।

PunjabKesari  

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नितिन गडकरी का एक वीडियो शेयर किया है, यह वीडियो नाना पाटेकर के साथ इंटरव्यू का एक हिस्सा है। इस वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस ने भी इस वीडियो की क्लिप ट्विटर पर शेयर कर दी और कहा कि गडकरी ने ये बीजेपी ने यह साबित कर दिया कि बीजेपी झूठे वादे और जुमलों के जम पर सत्ता में आई है। 

राहुल गांधी ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, सही फरमाया, जनता भी यही सोचती है, कि सरकार ने लोगों के सपनों और उनके भरोसे को अपने लोभ का शिकार बनाया है। गडकरी का ये वीडियो सामने आने के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टियां और दूसरे विपक्षी दलों को भाजपा को घेरने का मौका मिल गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपनी चुनावी रैलियों में नोटबंदी, जीएसटी और राफेल डील के अलावा बेरोजगारी और काला धन को लेकर किए गए वादों को लकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News