'आपके निशान मेरा रास्ता हैं', लद्दाख में पैंगोंग झील के किनारे राहुल ने पिता राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 09:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर रविवार को उनको लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के किनारे श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने ट्विटर (X) हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर अपने पिता के नाम एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा।

 

राहुल ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं - हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं।

 

बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख दौरे पर हैं। यह अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने और जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद इस क्षेत्र में राहुल का पहला दौरा है। राहुल अगले हफ्ते करगिल का दौरा कर सकते हैं। तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था और संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत इसके विशेष दर्जे को रद्द कर दिया गया था। वहीं शनिवार को राहुल गांधी ने लद्दाख में लेह से पैंगोंग झील तक मोटरसाइकिल की सवारी की।

PunjabKesari

‘वीर भूमि’ पहुंचीं सोनिया गांधी

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार सुबह दिल्ली में ‘वीर भूमि’ (Veer Bhumi) पहुंची और अपने दिवंगत पति राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी वीर भूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News