नगा समझौते के बहाने राहुल का मोदी पर तंज, पीएम की बातों का कोई मतलब नहीं

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नगा शांति समझौते के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। नगा समझौते का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनकी बातों का कोई मतलब नहीं होता। राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'अगस्त 2015 में मिस्टर मोदी ने नगा समझौते पर हस्ताक्षर कर इतिहास रचने का दावा किया था। फरवरी 2018 में भी नगा समझौता जमीन पर कहीं नहीं दिख रहा। मोदीजी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनकी बातों का कोई अर्थ नहीं होता।'
 

उल्लेखनीय है कि अगस्त 2015 में केंद्र सरकार ने नगा अलगाववादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (इसाक मुइवा) यानी NSCN (IM) के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया था। समझौते पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी में नई दिल्ली में दस्तखत हुए थे। NSCN (IM) के नेता टी. मुइवा ने समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा था कि अब रिश्तों का नया दौर शुरू हो रहा है। खुद मोदी ने भी इस समझौते को ऐतिहासिक क्षण बताया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News