केजरीवाल पर राहुल गांधी का तंज, बोले- आ ही जाती है सच्चाई सामने

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनकी ही पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से केजरीवाल पर कई राजनीतिज्ञ हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं। राहुल ने ट्वीट किया, सच्चाई सामने आ ही जाती है। राहुल ने एक अंग्रेजी अखबार की खबर का लिंक शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'सच्चाई के बारे में जो मुझे बात अच्छी लगती है, वो ये कि उसे बाहर आने की आदत होती है।' राहुल से पहले दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं समाजसेवी अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचारी नेताओं और मंत्रियों को फांसी देने की बात कही है। हालांकि दूसरी तरफ जेडीयू नेता केसी त्यागी ने केजरीवाल का समर्थन किया है। त्यागी केजरीवाल से मिलने आज उनके घर पहुंचे।


त्यागी ने बताया कि वे केजरीवाल के घर चाय पीने आए हैं और उनको समर्थन देने आए हैं। जेडीयू नेता ने कहा कि भाजपा विपक्ष को कुचलने की कोशिश कर रही है लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगे। आम आदमी पार्टी के पंजाब के संयोजक गुरप्रीत गुग्गी ने भी मिश्रा के आरोपों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, 'क्योंकि मामला गंभीर है, आरोप कैबिनेट मंत्री रह चुके मिश्रा ने लगाए हैं, ऐसे में हम लोग इस मसले पर चाहेंगे कि केजरीवाल कुछ जवाब दें। बता दें कि मिश्रा ने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर लेनदेने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ दिए हैं और मेरी आंखों के सामने ये सब हुआ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News