कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर राहुल गांधी का तंज, बोले- भाजपा के सामने हाथ जोड़ना आसान

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से दोस्ती गांठ लेना और उसके सामने हाथ जोड़ लेना आसान है, लेकिन उनके ऐसे संस्कार नहीं है। कांग्रेस के कई नेताओं के पार्टी छोड़ने से जुड़े सवाल पर कहा, ‘‘भाजपा के पास इन (पार्टी छोड़ने वाले नेताओं) पर दबाव डालने के बेहतर साधन हैं...भाजपा ने सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है और इन संस्थाओं के जरिये दबाव डाल रही है। आप जानते हैं कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग की क्या भूमिका है।''


कांग्रेस नेता का कहना था, ‘‘हम किसी राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं। अब लड़ाई समूची राज्य व्यवथा और विपक्ष के बीच है।'' उन्होंने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘इसी दबाव के चलते कई लोग महसूस करते हैं कि कहां फंसना है। भाजपा के साथ दोस्ती गांठना और उसके सामने हाथ जोड़ना आसान है, इससे आपका जीवन आसान हो जाएगा। मुझे ऐसे संस्कार नहीं मिले हैं। यह मेरा स्वभाव नहीं है।'' राहुल गांधी ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब हाल ही में गुलाम नबी आजाद और जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था और पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News