राहुल गांधी ने की भगवान वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 05:26 PM (IST)

तिरूपति: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को तिरूमला में पहाड़ी पर स्थित मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना की। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचने के बाद राहुल का मंदिर प्रबंधन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब 10 किमी की ट्रेकिंग की और वहां भगवान वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना की। 


PunjabKesari

अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी पर पहुंचने में राहुल को करीब दो घंटे लगे। उन्होंने बताया कि पहाड़ी पर पहुंचने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष थोड़ी देर तिरूमला तिरूपति देवस्थानम अतिथि गृह में रूके और बाद में मंदिर गए।  मंदिर अधिकारी ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद राहुल को पवित्र रेशमी कपड़ा, प्रसाद और एक पवित्र स्मृति चिह्न भेंट किया गया।  वह करीब 20 मिनट तक मंदिर में थे। मंदिर और वहां तक आने वाले मार्ग में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी।  बाद में, राहुल वहां से श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय स्टेडियम एक रैली को संबोधित करने के लिए गए।   

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News