बजट से पहले PM मोदी ने उद्योगपतियों से की चर्चा, राहुल गांधी ने लिखा #SuitBootBudget

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त वर्ष 2020-21 के आम बजट से पहले अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ नीति आयोग में गुरुवार को बैठक की थी जिसमें आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा हुई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी की इस बैठक पर निशाना साधते हुए इसे सूट-बूट बजट करार दिया। राहुल ने ट्वीट कर इस बैठक को देश के कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाली कहा।

PunjabKesari

राहुल ने ट्वीट किया कि बजट पर मोदी के सबसे बड़े सलाहकार पूंजीपतियों के गठजोड़, पूंजीपति दोस्त और कुछ धनी लोगों तक सीमित है। उन्हें हमारे किसानों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं और सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वालों के हित और चिंताओं की कोई फिक्र नहीं है, न ही छोटे बिजनसमैन और मिडिल क्लास करदाताओं की।' राहुल ने इस ट्वीट के साथ #SuitBootBudget भी लिखा है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। केंद्रीय बजट की तैयारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जनता से बजट को लेकर राय मांगी थी। 5 जनवरी को MyGov हैंडल से बजट को लेकर ट्वीट कर किसान की हालत और शिक्षा में सुधार के संबंध में सुझाव मांगे गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News